IPL 2021 MI vs SRH: Ishan Kishan makes mockery of SRH bowling attack, slams 84 runs | वनइंडिया हिंदी

2021-10-08 2,300



Mumbai Indians are taking on Sunrisers Hyderabad in the 55th match of the 14th season of the Indian Premier League. In the match of do or die, captain Rohit Sharma has won the toss against Hyderabad and chose to bat first, Ishan Kishan presented a scintillating batting scene for Mumbai, Kishan hit the fastest fifty of the season in just 16 balls, Rohit and Ishaan Kishan's pair had scored 80 runs in just 5.3 overs, Ishan played an innings of 84 runs in 32 balls which included 11 fours and 4 sixes.



इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के 55वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से हो रहा है। करो या मरो के मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने हैदराबाद के खिलाफ टास जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है, मुंबई के लिए ईशान किशन ने धमाकेदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया, किशन ने सिर्फ 16 गेंदों पर सीजन का सबसे तेज पचासा ठोक डाला, रोहित और ईशान किशन की जोड़ी ने सिर्फ 5.3 ओवर में ही 80 रन ठोक दिए थे, ईशान ने 32 गेंदों पर 84 रन की पारी खेली जिसमें 11 चौके और 4 छक्के लगाए।

#IPL2021 #MIvsSRH #IshanKishan